दुलमी प्रखंड के कुल्ही तुंबा तांड मे झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय सुधीर महतो के जयंती मनाया गया ।इस दौरान उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई । मौके पर कांग्रेस नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने कहा किझारखंड के विकास के लिए संघर्ष किए थे ।इसलिए वे झारखंड आंदोलन के प्रेरणास्रोत थे। स्वर्गीय सुधीर महतो उनके प्रेरणा से आज अलग झारखंड राज्य मिल पाया है । झारखंड के जन नेता सुधीर महतो के बलिदान और त्याग को हम झारखंडी कभी भुला नहीं पाएंगे । झारखंड नवनिर्माण में सुधीर महतो का अहम योगदान था।
पूर्व उप मुख्यमंत्री सुधीर महतो लोकप्रिय और मिलनसार नेता थे। उन्होंने हमेशाझारखंडियों के विकास का सपना देखा था। आज हम सभी उनके जयंती पर उन्हें वंदन करते हैं । आपके योगदान के लिए समस्त झारखंड वासी आपके ऋणी हैं ।
मौके पर रुकेश कुमार ,उतम कुमार ,रविकांत कुमार बंटी कुमार ,ताहिर अंसारी, मुकेश कुमार, रिकु कुमार ,राजेश कुमार, प्रमोद आर्या ,बबलू कुमार, भोला महतो, रुपन ओहदार ,दुष्यंत कुमार आदि कई लोग शामिल थे
।