चितरपुर प्रखण्ड के लारी कला पंचायत के शिव मंदिर में मंडा पूजा सादगी और भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ। कोरोना काल को देखते हुवे सामाजिक दूरी के साथ मां पार्वती का पट इस वर्ष ग्राम में लोगों के घरों तक घुमाया गया।श्रद्धालु ग्रामीण महादेव मंडप पहुंच भगवान शिव व माता पार्वती की पूजन विधि पूर्वक किए।दहकते अंगारों पर चलकर शिवभक्तों ने भगवान के प्रति अगाध आस्था का परिचय दिया।मंडा पूजा में विधिनुसार 22 शिशुओं का मुंडन संस्कार किया गया। आयोजन समिति अध्यक्ष कमल महतो ने कहा कि कोरोना काल के कारण इस वर्ष मंडा पूजा सादगी के साथ, कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन करते हुए संपन्न हुआ। मंडा पूजा लोगों की आस्था और श्रद्धा से जुड़ा पर्व है।वहीं सचिव देव चरण महतो ने कहा कि इस वर्ष बगैर मेले और छऊ नृत्य के मंडा पूजा किया गया।पूजा में ग्रामीण श्रद्धालु सम्मिलित हो भगवान का पूजन कर सुख समृद्धि की कामना किए।इस अवसर पर मुख्य रूप से संतोष महतो ,शुदर्शन महतो ,तारो महतो ,सूरज महतो ,प्रेम ठाकुर ,चिंटू कुमार ,पंकज महतो ,अमित कुमार ,किशोर महतो ,दीपक महतो उर्फ कैंडी, सहित ग्रामीण उपस्थित थे।