सीसीएल रजरप्पा कोयलांचल स्थित सिल्वर जुबली अस्पताल में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में निःशुल्क कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार को आसपास क्षेत्र के कुल 50 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इस दौरान सिल्वर जुबली अस्पताल की सिस्टर गुंजा और बिंदु द्वारा 45 वर्ष से अधिक उम्र के 50 महिला और पुरूषों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। शिविर के दौरान रजरप्पा कोयलांचल के महाप्रबंधक आलोक कुमार एवं उपप्रबंधक पीएन मिश्रा सहित क्षेत्र के कई प्रमुख लोगों ने कोविशिल्ड वैक्सीन का दूसरा डोज लिया। टीकाकरण अभियान में सिल्वर जुबली अस्पताल रजरप्पा के सुरेंद्र कुमार, अमित मधई, झलकू महतो और कश्मीरा कुमार ने भी पूरा सहयोग किया। इस संबंध में सिल्वर जुबली अस्पताल के डिप्टी चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. आरपी वर्णवाल ने बताया कि आज कोरोना वैक्सीन लेने के लिए आसपास क्षेत्र के कुल 50 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। जिसमें 13 लोगों को कोविशिल्ड वैक्सीन का पहला डोज दिया गया और 37 लोगों को कोविशिल्ड का दूसरा डोज दिया गया।