गोला थाना क्षेत्र के धमनाटाँड़ एवं हिसिमदाग में बिजली विभाग द्वारा अवैध बिजली कनेक्शन लेने एवं बिजली चोरी के मामले मे गुरुवार को 13 लोगों को पकड़ा एवं उनलोगों से जुर्माना स्वरूप ₹165000=00 वसुले गये । ये सभी लोग अवैध रूप से बिजली का कनेक्शन लेकर बिजली का इस्तेमाल कर रहे थे तथा विभाग को राजस्व की क्षति पहुंचाई जा रही थी ।
इसमें धमनाटाँड़ के रामचंद्र पाण्डेय , छोटेलाल महतो, सकलु महतो, मन्तोस महतो, बालेश्वर महतो से एक एक हजार रुपए , सियाराम खत्री से चालीस हजार रुपए एवं विजय करमाली पर पन्द्रह हजार रुपए का जुर्माना लगाया
गया वहीं हिसिमदाग के बन्धु महतो, झमन महतो, गोविंद महतो , भागीरथ महतो, राजकिशोर महतो,परमेश्वर महतो पर दस दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया , जुर्माना नहीं देने वाले लोगों पर थाने में मामला दर्ज कराया गया है । छापेमारी का नेतृत्व
एसडीओ प्रभाकर कुमार और कनीय अभियंता राजेंद्र उरांव ने किया ।