गोमिया। राहावन ओपी क्षेत्र अंतर्गत झुमरा पहाड़ के टोला बलथरवा निवासी फुदिया देवी ने राहावन ओपी प्रभारी को लिखित आवेदन देकर गांव के ही 9 लोगों पर जमीन विवाद में मारपीट करने का केस दर्ज कराया है।
पीड़िता ने पुलिस को दिए लिखित आवेदन में बताया है कि सेवा मे थाना प्रभारी महोदय, जगेश्वर विहार थाना, जिला- बोकारो विषय- जमीन विवाद मे मारपीट करने के संबंध मे महाशय, सविनय निवेदनपुर्वक कहना है कि बीती शाम को बलथरवा मे जमीन हिस्सेदारी को लेकर वहीं के जगलाल महतो, महावीर महतो, महेन्द्र महतो, सुरेन्द्र महतो, मनवा देवी, विमला देवी, सरीता देवी, मिठू महतो, गणेश महतो मेरे साथ मारपीट करके मेरा हाथ और सिर में लाठी डंडा से वार कर घायल कर दिया है। पीड़िता ने इस दौरान नामित आरोपियों पर लोकेट की छिनतई करते हुए जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।
इस बाबत राहावन ओपी में नामित सभी आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया की मामले में तफ्तीश की जा रही है।