स्वांग। धनबाद और बरकाकाना रेल खंड के अंतर्गत गोमिया रेलवे स्टेशन सेमहज़ 100 मीटर की दूरी पर एक बुजुर्ग महिला अज्ञात मालगाड़ी के चपेटमें आने से कटकर मौत हो गई है।वहीं शव इंजन के चपेट में आने से क्षत विक्षत हो गई है। वहीं सूचना मिलने पर गोमिया रेल थाना के एएसआई रणवीर कुमार, टेकलाल प्रसाद मेहता, घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है। फिलहाल अब तक शव का पहचान नहीं हो पाया है।