ललपनिया से सुभाष कुमार की रिपोर्ट।
ललपनिया । गोमिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत साडम पश्चिमी पंचायत के मुखिया शोभा देवी ने दर्जनो गरीबों सहित विकलांग असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया ।इस दौरान मुखिया शोभा देवी ने कहा कि सरकार से और भी जरूरतमंदो के लिए कंबल की माँग मेरे द्वारा की गई है ताकी कोई गरीब असहाय लोग नहीं छूट सके ।इसके अलावा भारी ठंढ में बचने के लिए जगह जगह पर अलाव की भी वयवस्था की माँग की गई है ।मौके पर सुरेन्द्र प्रसाद यादव, सुरेश साव, जयकांत प्रसाद, महेंद्रपाल प्रसाद, मैमून खातून, सहित दर्जनों महिला पुरुष उपस्थित थे ।