चतरोचट्टी से चिंतामन कुमार का खास रिपोर्ट
चतरोचट्टी। गोमिया प्रखंड के लोधी पंचायत के पैक्स आनाज स्टोरेज के लिये गोदाम नही रहने पर समय पर धान क्रय अधिप्राप्ति के नही हो रहा है !
इस संबंध मे पैक्स अध्यक्ष मनोज महतो ज्ञापन सौंपते हुये कहा कि पैक्स कार्यालय सह गोदाम नहीं रहने के कारण किसी भी प्रकार का व्यवसायिक कार्य कृषि संबंधी आवश्यकताओं जैसे बीज खाद उर्वरक कीटाणु नाशक औषधियां इत्यादि एवं ग्राम उद्योग तथा कुटीर उद्योग और दैनिक आवश्यकताओं तथा साधनों का प्राप्त तथा वितरण नहीं कर पा रहे हैं न हीं सदस्यों या किसानों को किसी प्रकार का लाभ मिल पा रहा है पैक्स कार्यालय सह गोदाम निर्माण हो जाने से सदस्यों एवं किसानों को लाभ मिल सकेगा प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी से अविलंब पैक्स कार्यालय सह गोदाम निर्माण कराने का मांग किया है!
जिसकी प्रतिलिपि मे ज्ञापन मे सहायक निबंधक सहयोग समिति बेरमो अंचल तेनुघाट को एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी बोकारो को भी सौंपा गया है।