गोमिया से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट
स्वाँग। (गोमिया) गोमिया स्थित आइइएल निवासी राज कुमार सिंह के पुत्र उमाशंकर सिंह (30 वर्षीय )का ठंड लगने से मौत की पुष्टि चिकित्सकों के द्वारा की गई। वहीं मृतक के पिता राज कुमार ने बताया कि मंगलवार के देर रात्रि में अचानक बेटे का तबियत खराब हो गया जिसमें हमलोग आनन फानन में उसे स्वाँग स्थित एक निजी अस्पताल में ले गयें ।उसके उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया लेकर गयें। जहाँ जाँच कर रहे चिकित्सकों ने ठंड लगने की बात कहकर स्थिति को गंभीर देखते हुए बाहर ले जाने की बात कही जब बाहर ले जाने की तैयारी करने के लिए मरीज को वापस घर ला ही रहे थे तब लाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड। मृतक घर में इकलौता पुत्र था और वह दो वर्ष पूर्व ही शादी कर नई जिंदगी की शुरुआत की थी। वहीं मृतक के पत्नी समेत पूरे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।