नहाने के क्रम में तालाब में डूबा तीन बच्चे। वहीं बगल में स्नान कर रहे लोगों ने तालाब में कूदकर तीनों बच्चों को सही सलामत बाहर निकाला। जिसमें एक की स्थिति गंभीर।
फुसरो सवांददाता संदीप कुमार सिंह का रिपोर्ट।
करगली(बेरमो) : सीसीएल बीएंडके क्षेत्र अंतर्गत कारो बस्ती स्थित तालाब में नहाने के दौरान तीन बच्चे डूबने से बाल -बाल बच गए। जिसमे एक बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जबकि 2 बच्चे बाल-बाल बच गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तालाब में कूदकर बच्चों को पानी से बाहर निकालकर, उपचार के लिए सीसीएल केंद्रीय अस्पताल ढोरी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने 12 वर्षीय विवेक की स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया। वहीं
घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीन दोस्त रामनगर तीन नंबर निवासी अनिल चौधरी के 10 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार, नंदलाल कुमार के 12 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार व सूरज चौधरी के 12 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार तीनों कारो तालाब में स्नान करने गए थे। इसी दौरान वे लोग डूबने लगा। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तालाब में कूद कर तीनो बच्चों को बाहर निकाला।