गोमिया से जितेंद्र कुमार की रिपोर्रट
स्वाँग। गोमिया प्रखंड के अंतर्गत गोमिया पोस्ट ऑफिस मोड़ स्थित अखिल भारतीय किसान सभा के द्वारा धरना दिया गया। जिसमें गोमिया अंचल के सदस्य सुबह 11 बजे से कानून वापसी के मांगों पर आंदोलन कर रहे किसानो के समर्थन में उपवास रख धरना दिया । वहीं धरना में शामिल झारखंड राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव श्यामसुंदर महतो ने प्रधानमंत्री व केंद्रीय गृह मंत्री को किसान विरोधी व झूठा बताया और कहा कि 2014 से लगातार लोगों को ठगा जा रहा हैं। देश के लाखों लाख किसान आज 28 दिनों से कानून को वापस लेने के लिए दिल्ली के चारो ओर कड़कड़ाती ठंड में धरने पर बैठे हैं। लेकिन सरकार के द्वारा किसान हित के लिए कोई सुध नहीं ली जा रही है। आज घोषित कार्यक्रम के अनुसार आंदोलन में शामिल किसानों के समर्थन में अखिल भारतीय किसान सभा भी उपवास पर धरना दिया गया। सरकार की मंशा है कि तीनो कानून को लागू कर किसानों को बर्बाद कर दिया जाए,किसानो के खेती बारी को चौपट कर अडानी अंबानी को सौंप दिया जाए। लेकिन जब तक सरकार द्वारा तीनो कानून वापस नहीं लिया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।इस मौके पर लखन महतो, विनय स्वर्णकार, हरिचरण सिंह, मोहन महतो, सोना राम मांझी, राजेंद्र प्रजापति, सुनील आदि उपस्थित थे।