स्वांग। गोमिया बैंक मोड़ से महज़ 200 मीटर की दूरी पर इंडियन इलाहाबाद बैंक के समीप एक किशोरी बेहोशी हालत में मिली। वहीं उक्त रास्ते से गुजर रहे राहगीरों की नज़र उक्त युवती पर जैसे ही पड़ा। तो राहगीरों के द्वारा इसकी जानकारी आईइएल थाना को दिया गया। उसी क्रम में पत्रकार विशाल अग्रवाल ने पत्रकारिता कार्य छोड़ मानवता का परिचय देते हुए। उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल टॉप केयर में इलाजरत के लिये भर्ती करावाया। इस संदर्भ में अब बतातें चलें कि युवती काफी बेसुध स्थिति में मेन रोड के किनारे झाड़ी के पास पड़ी हुई थी।और उसका माथा,चेहरा में काफी दर्दनाक ज़ख्म का निशान भी था। सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी कपील कुमार, आईइएल थाना प्रभारी आशीष कुमार, गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा, सब इंस्पेक्टर राजू राणा,रतन कुमार,पुनीत उरांव, प्रवीण होरो, धर्मल मांझी,मौके पर तुरंत अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन कर होंश आने पर किशोरी से पूछताछ करने का प्रयास किया लेकिन युवती कुछ भी नहीं बता पाई। लेकिन प्रशासन के द्वारा काफी प्रयासरत के बाद युवती ने अपना नाम सुमन कुमारी ,पिता हीरालाल हांसदा,पता नावाडीह बताई है। फिलहाल नाबालिग लड़की का ईलाज टॉप केयर अस्पताल में चल रहा है।