गोमिया। गोमिया स्थित नेहरू उच्च विद्यालय के फुटबॉल मैदान में बुधवार को मोटर लेवर यूनियन का एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता चंदन सिंह ने की। वहीं इस बैठक में लेवर युनीयन का चुनाव भी किया गया। तत्पश्चात सर्वसम्मति से युनीयन के अध्यक्ष किरण जयसवाल और सचिव सोनू साव और कोषाध्यक्ष पप्पू अग्रवाल को चुना गया। वहीं इस मौके पर मुख्य रुप से अखिलेश पांडेय, मो0 रहीम,प्रमोद सिंह, संजय प्रजापति, प्रमोद रवानी ,रवि कुमार आदि उपस्थित थे।