कथारा सवांददाता पवन कुमार सिंह का रिपोर्ट।
कथारा। श्रमिक नेता राजू रविदास और उनके परिजनों के साथ की गई मारपीट और इस घटना में हुई उनकी बहन की मौत के मामले में पीड़ित परिवार के सदस्यों और परिचितों ने कथारा ओपी थानां प्रभारी से जल्द अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की। सभी लोग इस बात से आक्रोशित थे कि पुलिस प्रशासन द्वारा घटना के उपरांत एक सप्ताह में अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने को लेकर आश्वस्त किया गया था। लेकिन तय समय गुजर जाने के बाद भी पुलिस के अधिकारी अपने दावे पर असफल रहे हैं। सदस्य काफी वक्त तक थानां के गेट के समक्ष आक्रोश में धरनामुमा बैठे रहे। थानां प्रभारी बाबुआनंद भक्त लोगो को आश्वस्त करते रहे कि पुलिस प्रत्येक ठिकाने पर दबिश देने का कार्य कर रही है। जल्द ही लोग गिरफ्तार होंगे। इस अवसर पर कौलेश्वर बौद्ध, लकेश रवि,छोटन राम,अमरजीत रविदास, भीमआर्मी के अनिल कुमार दास, अजय राम, सुनील राम,दीपक राम,कौलेश्वर राम,रंजीत, किशोर,तुलसी रविदास,गणेश राम,पिंटू,गोपाल,बालेश्वर रविदास,राजन बौद्ध, मोहन,कुँवॉर, धानेश्वर राम,सुरेन्द्र,गोबर्धन रविदास,मुकेश रविदास, गोबिंद राम,अनिल रविदास, संकर कुमार दास,गणेश,रविदास,गबर रविदास,अजय कुमार राम सरजीत,संतोष,भीम,संजय राम,राजू रविदास, रमेश आदि लोग उपस्थित थे