फुसरो रिपोर्टर संदीप कुमार सिंह का रिपोर्ट।
फुसरो (बेरमो)। पेटरवार थाना क्षेत्र के सीसीएल ढोरी क्षेत्र के बन्द अंगवाली खादान में सीसीएल प्रबंधन व पेटरवार पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। सीसीएल ढोरी क्षेत्र के सुरक्षा अधिकारी सीताराम युईके के नेतृत्व में अवैध कोयला खनन स्थल पर औचक छापेमारी की गई । छापेमारी में पेटरवार थाना के एसआई वीएके मुर्मू, सीआईएसएफ के क्राइम इंस्पेक्टर ददन सिंह, इंस्पेक्टर रंजन कुमार, सीसीएल गार्ड उमा शंकर महतो, माणिक दिगार सहित सीआईएसएफ के जवान शामिल थे। छापेमारी के दौरान सभी को कोयला निकासी के लिए बनाए गए कई सुरंग मिले। सभी ने खदान में अवैध सुरंग का मुआइना किया उक्त स्थल में कोयला व कुदाल सहित समान जब्त किया। इस दौरान सीताराम यूके ने बताया कि पूर्व में हम लोगों को सूचना मिली थी कि अंगवाली के बंद खदान में कोयला का अवैध खनन किया जा रहा है। इसी के मद्देनजर सीसीएल सुरक्षा विभाग, पेटरवार प्रशासन और सीआईएसएफ के जवान ने संयुक्त रूप से औचक छापेमारी की। इस छापेमारी 4 से 5 टन कोयला बरामद किया गया है। जिसमे 2 से 3 टन कोयला उठ पाया है। इस छापेमारी में पांच साइकिल भी बरामद की गई है। सभी को ट्रैक्टर के माध्यम से थाना भिजवा दिया गया है। बताया कि अवैध खनन के लिए बनाई गई सुरंग को भरवाने के लिए संवेदक को कार्य दे दिया गया है। सुरंगों को भरने के लिए कानूनी प्रक्रिया के अनुसार कार्य किया जाएगा।