चतरोचट्टी
गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कढमा के वन परिसर में स्थित नवनिर्मित ऑयल प्रोसेसिंग युनिट भवन के कार्यशाला में विभिन्न क्षेत्रों से आए महिला स्वयं सहायता समूह से जुडी महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर और स्वालंबन बन रही है !कढमा में महिलाओं को स्वरोजगार से जुड़ी विभिन्न प्रकार की प्रशिक्षण जैसे लाह की पैदावार कर रंग बिरंगी चुडी,सलाख, अगरबत्ती बनाना,महुआ की अचार बनाने ,साथ-साथ सिलाई बुनाई का कार्य प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनने का कार्य हासिल कर रही है !
ज्ञात हो कि चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के सातों पंचायत क्षेत्र में लाह का पैदावार को लेकर विभिन्न समितियों ने अपना अहम भूमिका निभा रही है,
इस संबंध में वन क्षेत्र के कोऑर्डिनेटर के रूप में कार्य कर रहे जटलु महतो ने बताया कि वन विभाग की अथक प्रयास से दर्जनों महिलाएं को रंग-बिरंगी चुडी बनाना,अगरबत्ती बनाना,महुआ का आचार बनाने, सिलाई प्रशिक्षण कार्य का रामकृष्ण मिशन रांची व हजारीबाग मे दिया गया !
साथ ही वन पर्यावरण की सुरक्षा का बचाव का कार्य किया जा रहा है और दर्जनों गांव ,टोले मे भ्रमण कर पेड़ पौधे की कटाई से रोकने और अधिक से अधिक पेड़ पौधे को लगाने के लिए प्रेरित करते रहते हैं ! वे अपने निस्वार्थ भाव से ग्रामीणों के बीच सामाजिक तौर से सेवा देने का कार्य करते आ रहे हैं