फुसरो रिपोर्टर संदीप कुमार सिंह का रिपोर्ट।
करगली(बेरमो)। बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित सब्जी मार्केट चोरी करते हुए एक नाबालिक को लोगो ने पकड़ लिया। साहेबगंज निवासी दीपक कुमार नोनिया के 10 वर्षीय पुत्र को कथित तौर पर सब्जी लेते हुए एक व्यक्ति के पॉकेट से मोबाइल चोरी करते हुए लोगों ने पकडा। लोगो ने उक्त नाबालिक बच्चे से पूछताछ की लेकिन कुछ बताने से इंकार कर दिया। इनमे से एक व्यक्ति ने बताया कि फुसरो स्थित सब्जी मार्केट से दो दिन पूर्व ही मोबाइल चोरी हो गई थी। लोगो का कहना है कि ऐसा प्रतित होता है कि यह बच्चा को बाजार में देखा गया था। नाबालिक के पकड़े जाने के पश्चात भीड जमा हो गई। लोगो ने इसकी सुचना बेरमो थाना को कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। बेरमो थाना पुलिस उक्त बच्चे से पूछताछ की तो बताया कि सोमवार को ही साहेबगंज से फुसरो आया हूं। घुमने निकला तो सब्जी मार्केट के समीप मोबाइल पड़ा मिला। खबर लिखे जाने तक उक्त लडका से बेरमो पुलिस पुछताछ कर रही थी।