स्वांग । बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत भेड़मुक्का बस्ती निवासी सीता देवी को न्याय दिलाने के लिए रविवार को सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एक्शन में दिखे। सीता देवी सांसद को अपनी दुखड़ा सुनाने सीसीएल करगली रेस्ट हाउस पहुंची। महिला ने रोते हुए कहा कि नप क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 के वार्ड पार्षद दिनेश रवि जो की उसके रिश्तेदार भी है, उसके और उसकी बेटी के साथ लगातार मारपीट करता रहता है। रविवार को भी मेरी और मेरी 8 वर्ष की बेटी के साथ मारपीट किया। महिला ने कहा कि बेरमो थाना गई तो वहां मेरी शिकायत नहीं लिखी गई। ये सुन सांसद नायक फिल्म के अभिनेता के रूप में आ गए। और उन्होंने खुद अपनी गाड़ी में मां-बेटी को बैठाकर बेरमो थाना लेकर पहुंचे। बेरमो थाना प्रभारी छुट्टी में रहने के कारण थाना पदभार के रूप में एएसआई मुस्ताक आलम को मामले पर उचित कार्यवायी करने का निर्देश देते हुए सूचित करने को कहा। सांसद के कहने के बाद महिला का केस दर्ज हुआ। महिला सीता देवी ने बताई कि मेरे पति बिनोद कुमार रवि कोलकाता में दैनिक मजदूरी करते हैं। यहां मैं और मेरी बेटी रहते है। दिनेश रवि हमेशा हम दोनों के साथ गाली गलौज कर मार पीट करता है। जब थाना में केस करने आए तो केस नहीं हुआ। थाना प्रभार के रूप में एएसआई मुस्ताक आलम ने बताया कि यह महिला बेरमो थाना के महिला थाना में केस करने गई थी। जिसे जनरल थाना में केस करने को बोला गया। लेकिन महिला समझ नहीं पायी और सांसद के पास चली गयी। महिला के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्यवायी की जाएगी। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि, दीपक महतो, महेंद्र चौधरी, नरेश महतो, सुरेश महतो, अशोक चौहान, नवीन महतो, विक्की कुमार आदि उपस्थित थे।