स्वांग । फुसरो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग हिन्दुस्तान पुल के निकट रविवार को तड़के सुबह एक ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिससे ट्रक का एक हिस्सा छतिग्रस्त हो गया। हालांकि इस हादसे में चालक बाल-बाल बच गया। घटना की जानकारी पेटरवार थाना को दे दिया गया। मौके पर पुलिस बल पहुंचकर घटना की जानकारी लिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि ट्रक संख्या जेएच 09 एक्यू 3609 बिहार से सीमेंट खाली कर वापस बालीडीह लौट रहा था। ट्रक चलाते वक्त चालक को नींद आने लगी। पलक झपकते ही ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। देर शाम ट्रक मालिक सुधीर कुमार राय दो क्रेन मंगवाकर बड़ी मसक्कत के बाद उठवाकर ट्रक अपने साथ ले गए।