--
हज़ारी ( गोमिया) : गोमिया के होसिर पूर्वी पंचायत अंतर्गत चौधरी टोला में गुरुवार को विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने 100 केवीए का नया विद्युत ट्रांसफार्मर का उदघाटन नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया।इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बीते चार दिन पूर्व उक्त ट्रांसफार्मर जल गया था।ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही थी।ग्रामीणों ने विधायक डॉ महतो को इस बात की की सूचना देते हुए नया विद्युत ट्रांसफार्मर लगवाने का मांग किया था। वहीं विधायक डॉ महतो ने ग्रामीणों की बातों पर तुरंत संज्ञान में लेते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर ग्रामीणों को नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराकर विद्युत समस्या से निजात दिलाया।इस अवसर पर विधायक डॉ महतो ने कहा कि पूरे गोमिया विधानसभा क्षेत्र में बिजली को चुस्त दुरुस्त किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है कहा कि विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जहाँ भी बिजली से संबंधित कोई समस्या हो तो अविलंब सूचित करें, समस्या का त्वरित समाधान किया जाएगा।वहीं उन्होंने कहा कि पूरे गोमिया विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिकताओं के अनुसार विकास के कार्य किये जा रहे हैं।कहा कि मेरा लक्ष्य है लोगों को मूलभूत सुविधाओं के अलावे युवकों को रोजगार, निर्बाध बिजली, शिक्षा, सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराना है।
मौके पर पूर्व मुखिया घनश्याम राम,मोहन नायक,सोहित प्रसाद,कमलेश प्रसाद,किरण प्रसाद,विपिन बिहारी प्रसाद,विमल चौधरी, रमेश चौधरी, बिहारी चौधरी, विनायक चौधरी, धनुषधारी प्रसाद,विनय साव आदि मौजूद थे।