हज़ारी। आईईएल थाना के समीप बोलेरो और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हुआ। जिसमें ऑटो में सवार दो महिला और एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहीं घटना के जानकारी मिलते ही मौके पर आईईएल थाना प्रभारी यमुना चौधरी अपने जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को तत्काल ईलाजरत के लिये 108 एम्बुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया भेजा। वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि घायलों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दि गयी है। तत्पश्चात दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाई की जाएगी।