स्वांग। गोमिया रेलवे स्टेशन से महज़ 200 मीटर की दूरी पर भारत प्रेस के समीप रेलवे क्रोसिंग पार करने के दौरान अज्ञात मालगाड़ी के चपेट में आने से एक युवक का दोनों हाथ कट कर पूरी तरह से अलग हो गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर बिंध्याचल कुमार, एएसआई बिनोद सिंह,हेड कांस्टेबल शत्रुघ्न सिंह उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी प्राप्त किया। और युवक का पहचान के लिए अगल बगल ग्रामीणों को भी बुलाया गया। तब जाकर पता चला कि उक्त युवक का पहचान हजारीबाग के झुमरा के रहने वाला चंदू ठाकुर 30 वर्षीय के रूप में हुआ है। तत्पश्चात उसका ससुराल गोमिया स्थित कुम्हार टोला निवासी बुधन ठाकुर का दामाद है। फिलहाल रेलवे पुलिस ने 108 में फोन कर एम्बुलेंस से गोमिया स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है । परन्तु युवक का स्थिति गंभीर बना हुआ है। फिलहाल गोमिया रेलवे पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बताते चले कि युवक के पास एक साइकिल भी था और साईकिल पार करने के दौरान ही यह घटना हुई है। वहीं अगल बगल के लोगों ने बताया कि उक्त युवक काफी देर से दर्द के कारण चीला रहा था तब जाकर नजदीकसे देखें तो उसका दोनों हाथ पूरी तरह से कटकर बाजू से अलग हो गया था। तब जाकर स्टेशन प्रबंधक को जानकारी दिए।अभी घायल युवक का इलाज गोमिया स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।