जरंगडीह। जारंगडीह रेलवे स्टेशन के समीप साइडिंग के रेलवे लाइन को पार करने के दौरान अचानक आ रहे मालगाड़ी के चपेट में आ जाने से एक युवक का दर्दनाक मौत हो गया। जिससे स्थानीय लोगों के द्वारा शव को देखने के बाद हो -हल्ला किया गया। वहीं घटनास्थल पर उपस्थित लोगों ने घटना की जानकारी तत्काल जरंगडीह रेलवे स्टेशन प्रबंधक को दी गई। तत्पश्चात घटनास्थल में मौजूद लोगों के द्वारा युवक का पहचान मांझी टोला निवासी कृष्णा राॅय के पुत्र मनोज राॅय 17 वर्षीय के रूप में किया गया । वहीं मृतक मनोज राॅय का ईलाज चल रहा था । वहीं घटना के बाद बोकारो थर्मल पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनूघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। वहीं इस मौके पर उतरी मुखिया मो0 ईम्तियाज अंसारी समाज सेवी धनंजय त्रिवेदी वार्ड सदस्य ललीत रजक उमेश कुमार अन्य मौजुद रहे।