गोला(रामगढ़);महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक के आदेश के आलोक मे पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के द्वारा रामगढ़ जिला अंतर्गत जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि नागरिकों के शिकायतो का समाधान त्वरित रूप से किया जा सके। गोला प्रखंड क्षेत्र के एस एस प्लस टू उच्च विद्यालय गोला में मंगलवार को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। नागरिकों के शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निवारण हेतु झारखंड पुलिस की अनूठी पहल है। गोला थाना और बरलंगा थाना ने संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में जन शिकायत लेकर पहुंचे लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया तथा एवं अन्य मामला जमीन विवाद से संबंधित होने के कारण अंचलाधिकारी को जांच हेतु हस्तांतरित किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार, बरलंगा थाना प्रभारी अनन्त कुमार सिंह, गोला थाना के पुअनि अमित कुमार, सअनि तिरसीसिया लकड़ा, बरलंगा थाना के पुअनि मंगल उरांव सहित दर्जनों लोग शामिल थे।