००पत्रकारों की एकजुटता से समाज को मिलेगी नई दिशा : उपायुक्त
००पत्रकारों की सुरक्षा व मान सम्मान का रखा जाएगा ख्याल: एसपी
रामगढ़।प्रेस क्लब रामगढ़ के नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों ने सोमवार को रामगढ़ उपयुक्त और एसपी से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा। उपायुक्त चंदन कुमार से मुलाकात के क्रम में पत्रकारों ने जिले में विभिन्न अखबारों में काम कर रहे पत्रकार जो वर्तमान समय में असाध्य रोग से पीड़ित है, उन्हें सरकारी सहायता प्रदान करने, पत्रकारों के राशन कार्ड व आयुष्मान कार्ड बनाने,प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन के पास खाली जमीन को क्लब के नाम करने, गोला और पुनदाग स्थित टोल प्लाजा पर पत्रकारों के वाहन को निशुल्क आवागमन करने की अनुमति देने सहित कई मांगों को रखा। जिस पर उपयुक्त ने सहानुभूति पूर्वक अपनी सहमति जताते हुए कहा कि यह एक बहुत ही सराहनीय पहल होगा कि पत्रकारों के लिए कुछ कर पाऊं। उन्होंने आश्वस्त किया की जो भी सरकारी लाभ संभव होगा पत्रकारों को दिया जाएगा। इस दौरान उपायुक्त ने पत्रकारों को संगठन मजबूती से चलाने व समाज को एक सूत्र में बांधकर बेहतर दिशा देने की बात कही। वही एसपी अजय कुमार ने कहा की जिले में कार्यरत पत्रकारों के मान सम्मान के साथ किसी तरह का खिलवाड़ ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन हमेशा सहयोगात्मक रवैया अपनाएगा। जिले भर में पत्रकारों के ऊपर होने वाले फर्जी मुकदमों की जांच कर निपटारा किया जाएगा। इस दौरान पर क्लब के प्रतिनिधि मंडल ने उपयुक्त चंदन कुमार व एसपी अजय कुमार को ज्ञापन सौंपा। मौके पर क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार वीरू, सचिव धनेश्वर प्रसाद, उपाध्यक्ष प्रदीप राज उर्फ बबलू, कोषाध्यक्ष दुर्वेज आलम, कार्यकारिणी सदस्य दिलीप कुमार सिंह, दीपक कुमार, सुरेंद्र कुमार पासवान, सौरभ नारायण सिंह आदि मौजूद थे।