रामगढ़ जिले के चितरपुर प्रखंड अंतर्गत मारंगमर्चा पंचायत के ग्राम सोंढ में धूमधाम से मनाया गया मंडा पर्व ,भोलेनाथ के नाम से गूंजा पूरा गांव मंडा कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन रामगढ़ विधानसभा के युवा समाजसेवी पीयूष चौधरी ने फीता काटकर किया श्री चौधरी ने कहा की कहा कि भगवान शिव की आराधना का पर्व मंडा हमारी प्राचीन धरोहर और पहचान है। इन्हें सहेजकर रखना हम सब का दायित्व है। उन्होंने कहा कि मंडा सिर्फ एक त्योहार की नहीं, बल्कि लोगों के मिलने जुलने और सामाजिक एकता का मजबूत स्तंभ है। मौके पर मुख्य रूप से युवा आजसू रामगढ़ जिला के सह प्रभारी सुबीन तिवारी,अनुसूचित जाति महासभा के प्रखंड अध्यक्ष बिशु रजवार,छात्र नेता अरुण कुमार,विजय साव,कृष्णा कुमार,विक्की,विनय नायक,अनिरुद्ध कुशवाहा, नीरज नायक आदि मौजूद थे। कमिटी सदस्य - राजेश महतो,आलेश महतो,कमलेश महतो, किस्टो महतो, सत्रुधन महतो,मोतीलाल महतो सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।