करगली सवांददाता संदीप कुमार सिंह का रिपोर्ट
__________
करगली(बेरमो)। सीसीएल बीएंडके के ऐकेके परियोजना(खासमहाल) के टाइम ऑफिस में रविवार को कोयला दिवस मनाने हेतु एक आवश्यक बैठक रखी गई। इस बैठक की अध्यक्षता सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के जीएम एमके राव ने की। अपने सम्बोधन में श्री राव ने बाक़ी बचे 33 दिनों में पूरी तन्मयता एवं आत्मबल के साथ सभी को लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश दिया। साथ ही साथ उन्होंने कहा की सतत परिश्रम के साथ बोकारो एवं करगली कल 27 फरवरी को अपने लक्ष्य 50 हजार टन कोयला उत्पादन करने में सफल रहेगा। इस बैठक में ऐकेके परियोजना के परियोजना पदाधिकारी डीके गुप्ता, मैनेजर अनिल कुमार तिवारी, , जीएम ऑपरेशन केके झा, खान प्रबंधक एके तिवारी, एसओ माइनिंग पार्थो शंकर देव, एसओ पर्सनल राजीव कुमार, एरिया सेफ्टी ऑफिसर शम्भू झा, सीएसआर अधिकारी निखिल अखोरी, विश्वास वत्स, श्रमिक नेता गजेंद्र सिंह, ओम प्रकाश सिंह, विजय भोई, संतोष कुमार ऐसी उपस्थित थे।