स्वांग । गोमिया प्रखंड के अंतर्गत गोमिया पंचायत सचिवालय के सभागार में युवा नेता अंकुश भंडारी के नेतृत्व में झारखंड के अग्रणी आन्दोलनकारी शहीद नेपाल रवानी का शहादत दिवस मनाया गया। वहीं उन्होंने कहा कि शहीद नेपाल रवानी झारखंड में दमनकारियों, भू माफियाओं, एवं झारखंड का दोहन करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोला एवं अलग झारखंड राज्य की मांग की आवाज को धारदार बनाया। वहीं इस श्रद्धांजलि सभा में द्वारका रवानी, रोहित यादव, गोविंद रविदास, गोपेश्वर यादव, सुरेंद्र यादव, मुरली यादव, ओमकिंगकर वर्मा, सुरेंद्र रविदास, दीपक पासवान, शिवेंद्र रवानी, छोटू रवानी, शशि रवानी मुख्य रूप से उपस्थित थे।