कथारा। सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल के प्रसिद्ध डॉक्टर रंजन को अस्पताल के सभी स्टाफ के द्वारा समारोह का आयोजन कर भावभीनी विदाई किया। वहीं संबोधन में एम. ओ. डॉक्टर एन. राम ने कहा कि डॉक्टर रंजन इस क्षेत्र को १९९४ से जनवरी २०२२ तक अपनी सेवा और व्यवहार से एक अलग व्यवहार बनाया है। वहीं संबोधन करते हुए डॉक्टर एस के सिंह, डॉक्टर विपिन कुमार, डॉक्टर निशा टोप्पो, डॉक्टर झा पैथोलॉजिस्ट संजय सिंह किशोर एंथोनी, एस के मिश्रा तथा सिस्टर सरस्वती ने उनके साथ बिताए अपने अपने अनुभवों को साझा किया। इससे पूर्व अस्पताल के कर्मियों ने डॉक्टर रंजन को बुके देकर माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। वही इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर रंजन ने अपने संबोधन में सभी के साथ बिताए पल को शेयर करते हुए कहा आप सभी मुझे हमेशा याद रहेंगे। बैठक की अध्यक्षता डॉक्टर राम और मंच संचालन सिस्टर पुष्पा ने की। इस अवसर पर अस्पताल कर्मचारी सिस्टर प्रभा देवी, मंजू देवी अजय तांती, सूरज मूर्ति देवी, सरस्वती देवी,प्रदीप नंदी आकाश कुमार सहित सभी कर्मी उपस्थित थे। तत्पश्चात धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर झा ने किया।