माकपा गोमिया प्रखंड कमेटी की बैठक विनय महतो की अध्यक्षता में माकपा कार्यालय स्वांग, गोमिया में संपन्न हुई। बैठक में माकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य रामचंद्र ठाकुर, राज्य कमेटी सदस्य श्याम सुंदर महतो, एवं जिला सचिव मंडल सदस्य प्रदीप कुमार विश्वास बतौर पर्यवेक्षक उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित रामचंद्र ठाकुर ने कहा राज्य कमेटी के आह्वान पर राज्य के सभी प्रखंडों मे पंचायत चुनाव व अन्य स्थानीय मांगों को लेकर जन-प्रदर्शन करना है।
उन्होंने कहा पिछले डेढ़ महीनों से पूरे राज्य में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की वजह से सभी प्रखंडों में जनता का प्रखंड कार्यालय व अंचल कार्यालय से संबंधित कार्य बाधित है, उन्होंने कहा इसी कार्यक्रम की वजह से राज्य सरकार ने झारखंड में पंचायत चुनाव को टाल दिया जो झारखंड की जनता के साथ एक धोखा है। उन्होंने कहा बहुत संघर्ष के बाद झारखंड में सन् 2010 में पंचायत का चुनाव संभव हो पाया था। लेकिन राज्य सरकार के द्वारा पंचायत चुनाव का टाला जाना बहुत ही गलत है, हमारी पार्टी मांग करती है कि झारखंड में अविलंब पंचायत चुनाव कराया जाए एवं पंचायत चुनाव दलीय आधार पर हो। उन्होंने कहा इसी मांग को लेकर पिछले दिनों जिस तरह सरकार व सरकार के प्रशासनिक अधिकारी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विभिन्न पंचायतों में जा रहे थे, ठीक उसी प्रकार हमारी पार्टी के नेतृत्व में जनता अपनी मांगों को लेकर, पंचायत चुनाव कराने की मांग को लेकर सरकार के द्वार जाएगी और इसी के तहत गोमिया में यह तय हुआ है कि 11 जनवरी को गोमिया की जनता पंचायत चुनाव व अन्य मांगों को लेकर सरकार के द्वार जाएगी।
बैठक में उपस्थित श्याम सुंदर महतो और प्रदीप कुमार विश्वास ने कहा फिर से जब कोरोना का संकट आ चुका है, उस समय सरकार की ओर से विशेष राहत कार्य चलाने की जरूरत है, बहुत सारे जन- कल्याणकारी कार्य जो आज लंबित है उन्हें धरातल पर उतारने की जरूरत है इन्हीं मांगों को लेकर पंचायत में प्रचार अभियान चलाकर जनता को जागरूक कर हमें 11 जनवरी को सरकार के द्वार जाएंगे।
गोमिया प्रखंड सचिव राकेश कुमार ने कहा पिछले दिनों राज्य सरकार के द्वारा एक आदेश जारी होने के बाद गैरमजरूआ जमीन का रसीद निर्गत करने हेतु गोमिया अंचल कार्यालय में एक सहमति बनी थी, लेकिन आज तक इसे लागू नहीं किया गया है, अभी पिछले कई महीनों से सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान लंबित है, कोरोना काल के समय एक तरफ जब लोगों के पास रोजगार के अवसर घटते जा रहे हैं उस समय गोमिया अंचल में मनरेगा के तहत अधिकतर कार्य मशीनों से करवाया जा रहा है जो गलत है, अन्याय पूर्ण है। आज जब कोरोना का संकट फिर से आ चुका है उस वक्त जन कल्याणकारी योजनाओं को अधिक गति से लागू करने की जरूरत है इन्हीं मांगों को लेकर हमारी पार्टी के नेतृत्व में हम जनता को सरकार के द्वार 11 जनवरी को लेकर जाएंगे।
बैठक में माकपा गोमिया प्रखंड कमेटी के सदस्य घनश्याम महतो, शंकर प्रजापति, विनय स्वर्णकार, भुनेश्वर महतो, योगेन्द्र प्रजापति, भोला स्वर्णकार केशु कमार उपस्थित थे।