हज़ारी ( गोमिया ) गोमिया प्रखंड के अंतर्गत हजारी मोड स्थित शिव मन्दिर परिसर मे श्रधांजलि सभा सह धर्मशाला का जीर्णोद्घार का उदघाटन किया गया। कार्यक्रम से पूर्व देश के सीडीएस विपिन रावत व अन्य 12 सैनिको को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए सभी शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि अर्पित किया गया। तत्पश्चात धर्मशाला भवन का सामूहिक रूप से नारियल फोड कर भवन का उदघाटन किया गया। कार्यक्रम मे पंचायत के निवर्तमान मुखिया धनंजय सिंह ने कहा कि विपिन रावत व अन्य सैनिको का आकस्मिक दुर्घटना से हुई मौत देश को अपूर्णीय क्षति है, कहा कि भवन सार्वजनिक है तथा काफी जर्जर हो गया जिसे पंचायत के 15 वें वित्त से जीर्णोद्घार कर भवन को आम लोगो की उपयोगिता मे लाया गया,वहीं प्रखंड कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज पाडेंय ने कहा कि मन्दिर के विकास मे सहयोग किया हूं और आगे भी सहयोग करूँगा,वहीं इस मौके पर भाजपा नेता विजयानंद प्रसाद, शिव शंकर दुबे, मुकेश कुमार,रेणू वाला देवी,कृष्ण दयाल सिंह ,बलराम नायक,अभय सिन्हा,मंटू यादव,सोमू मुखर्जी,रणजीत प्रसाद,सुभाष,राजनाथ यादव,कल्याणी देवी,कृष्णा सिंह,मन्दिर के पुजारी प्रकाश मिश्रा,सहित दर्जनो लोग उपस्थित थे।