जारंगडीह । जारंगडीह स्थित कोनार नदी के नीचे पुल के तट पर ग्रामीणों ने 12 किलो का मच्छली पकड़ कर निकाला। वहीं इस संबंध में उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि प्रत्येक सुबह की तरह लोग स्नान करने के लिए नदी जाते हैं। इस दौरान कुछ युवक स्नान के लिए नदी में जैसे ही गए । तो इनलोगों की नजर मछली पर पड़ा तो सभी युवकों ने मछली को पकड़कर बाहर निकाला। वहीं मछली पकड़े जाने की खबर को सुनकर आस पास के काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हो गए। वहीं इस दौरान शशी नायक,शम्भू कुमार नायक,कालू,रूपेश नायक,गोला,आदि लोग शामिल