हज़ारी सवांददाता प्रवीण कुमार की रिपोर्ट।
हज़ारी (गोमिया) : गोमिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत हज़ारी मोड में एक ऑल्टो और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी। जिसमें बाइक में सवार पति-पत्नी घायल हो गयी। वहीं घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि ऑल्टो कार और हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल में टक्कर हो जाने से दोनों वाहन पूरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वहीं मोटरसाइकिल सवार सीसीएल कर्मी प्रेम सागर पटवा और उनकी पत्नी को चोटे आई हैं। और अल्टो कार का शीशा टूट कर बुरी तरह चकनाचूर हो गया स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को उठाकर निजी अस्पताल में पहुंचाया वही ऑल्टो पर सवार औरत दो बच्चे को उनके परिवार के लोग लेकर कथारा बांध अपने निवास स्थान ले गए।