पलामू : नावा बाजार प्रखंड के बीपीओ आनंद कुमार को 12000 रु घुस लेते पलामू एसीबी टीम ने बाना मेन रोड से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। बीपीओ, कूप निर्माण के लाभुक प्रसाद यादव से घुस ले रहे थे। गिरफ्तार बीपीओ को एसीबी की टीम अपने साथ ले कर आगे की कार्रवाई हेतु अपने साथ पलामू कार्यालय चल दी है।