गढ़वा : जिला समाज पदाधिकारी के द्वारा गढ़वा थाने में नाबालिग लड़की के साथ सैक्स रैकेट के साथ संचालन करने के विरुद्ध में आवेदन दिया गया है। आवेदन में कहा गया है कि मेराल थाना क्षेत्र के विहारी चौधरी द्वारा नाबालिक लडक़ी के साथ शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया गया है। इस सम्बंध में उसके विरुद्ध गढ़वा थाना में प्राथमिकि दर्ज किया गया है।
प्राथमिकी में कहा गया है की बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष के द्वारा पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है कि चैनपुर, पलामू, रंका, सेवाडीह, मेराल, कारकोमा से जुड़े मामले मे डांस, आर्केष्ट्रा, फ़िल्म, यूट्यूब निर्माण, शादी विवाह एवं अन्य उत्सव पर प्रोग्राम आदि का प्रलोभन देकर दर्जनों अनाथ तथा एकल माता पिता के गरीब लड़कियों को लक्ष्य बनाकर सैक्स रैकेट की संचालन की सूचना जाँच के क्रम में प्राप्त हुई है।
इसके बाद पुलिस ने इस अवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन जुट गई है।
उस संबंध में थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने कहा कि बाल कल्याण समिति गढ़वा के द्वारा पत्र के माध्यम से सूचना दिया गया है कि नाबालिग लड़कियों को पैसा का प्रोलोभन देकर उनके साथ गलत किया जाता है। पुलिस पत्र के माध्यम से प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।