गढ़वा : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 15 रंका मोड़ पेट्रोल पंप के पीछे गंदगी और कचरा का अंबार लगा है। जिस पर वार्ड पार्षद का ध्यान नहीं है।
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 जो कि पूरे रंका मोड़ पेट्रोल पंप से लेकर गोविंद हाई स्कूल के गेट तक पूरा चौक से हजारों आदमी दिन रात गुजरते हैं, लेकिन इतना बड़ा जिला का चौक होने के बावजूद यहां न तो शौचालय की व्यवस्था है और ना ही नगर परिषद के द्वारा कोई सुविधा। एक छोटा शौचालय है जो कि बहुत ही खराब स्थिति में है। गंदगी पूरा भरा पड़ा हुआ है जिस कारण सभी यात्री और आसपास के दुकानदार टॉयलेट के लिए सरस्वती चिकित्सालय रोड में जाना पड़ता है। जहाँ इतनी गंदगी भरी हुई है कि बगल से गुजरने में काफी दुर्गंध का सामना करना पड़ता है।
दुकानदार लोगों ने भी बताया कि शौचालय नहीं होने के कारण हम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।