रेहला : विश्रामपुर- रेहला बी मोड़ के समीप बुधवार दोपहर बृद्ध महिला के साथ जा रहा बाइक सवार को तेज गति से आ रहे गिट्टी लदा हाइवा की चपेट में आ गया। इसमें हाइवा के चक्के के नीचे दबकर बृद्धा सुनरवासिया देवी 80 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि बाइक चालक आलोक राजवंशी गंभीर रूप से घायल हो गया है।
मौके पर पहुंची रेहला थाने की पुलिस मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार पांडू थाने के तीसीबार पंचायत के दरुआ के आलोक राजबंशी 25 वर्ष का टायर के नीचे एक पांव बुरी तरह कुचल दिया ।जख्मी युवक ने बताया की वह तीसीबार के सरयू राजवंशी का बेटा है। वह गढ़वा जिला के भवनाथपुर थाना के हुरका निवासी दादी सास सुन्दर बसिया देवी को दवा कराने के लिए मेदिनीनगर बाइक से जा रहा था।
इसी क्रम में वह बीमोड़ के समीप चार मुहान पर विश्रामपुर के तरफ आ रहा लोडेड हाइवा की चपेट में अचानक आ गया।इस घटना में वृद्धा बाइक से गिरकर ट्रक के नीचे आ गयी। इससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं बाइक चालक आलोक राजबंशी गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस से पीएमसीएच मेदिनीनगर भेजा गया।
रेहला थाना प्रभारी लालजी यादव ने सदलबल मौके पर पहुंचकर गिट्टी लदा हाइवा ट्रक जेएच 09 एजी/0297 व दुर्घटनाग्रस्त हीरो स्प्लेंडर बाइक को जप्त कर थाना ले आए।