गढ़वा : झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने गढ़वा जिले के किसानों को अब तक अनुदानित दर पर धान बीज उपलब्ध नहीं कराए जाने के पीछे पैक्स एवं आपूर्तिकर्ता के उदासीन रवैया को कारण बताते हुए कृषि मंत्री को पत्र लिखकर इस पर तत्काल कार्रवाई की मांग किया है। कृषि मंत्री को दिए गए पत्र में उन्होंने कहा है कि गढ़वा जिला में अच्छी बारिश होने के बावजूद अब तक किसानों को कृषि विभाग से अनुदानित बीज उपलब्ध नहीं कराया गया है। बीज उपलब्ध कराने में पैकस और आपूर्तिकर्ता का रवैया बहुत ही उदासीन रहा है। लक्ष्य के अनुसार गढ़वा जिले के किसानो को धान का बीज 1448.50 क्विंटल, मक्का का 500 क्विंटल और उरद का बीज 50 क्विंटल उपलब्ध कराना है।
लेकिन अबतक धान का बीज 473.05 क्विंटल और मक्का का बीज मात्र 18 क्विंटल उपलब्ध कराया गया है। जबकि उरद का बीज अबतक उपलब्ध नहीं कराया गया।
कृषि मंत्री को दिए गए पत्र में श्री सिन्हा ने कहा है कि जिले के किसान लगातार सुखाड़ की मार झेलते रहे हैं, इस वर्ष अच्छी बारिश हुई है, इसलिए किसानों को तत्काल अनुदानित बीज लक्ष्य के अनुसार उपलब्ध करायें, इसके साथ-साथ अरहर, मूंगफली आदि का बीज भी उपलब्ध कराने की कृपा करें।