रंका : रंका अनुमंडल क्षेत्र के रमकण्डा प्रखण्ड अंतर्गत चेटे पंचायत के दर्जन भर गाँव आजादी के 70 वर्ष बीत जाने के बावजूद अनुमंडल मुख्यालय में आने के लिए बरसात के दिनों में तरसती रहती है। उक्त बात को चेटे के पूर्व मुखिया कमलेश कुमार यादव ने प्रदेश के जल एवं स्वच्छता मंत्री सह स्थानीय विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर के समक्ष रखते हुए हाठु नदी पर यथाशीघ पुल बनाने की मांग रखते हुए विधानसभा चुनाव के दिनों में मंत्री के द्वारा किये गये मंत्री के वादों की याद दिलाई।
विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार श्री ठाकुर अपने विधान सभा क्षेत्र के चेटे गाँव में अपने कार्यकर्ताओं से हाल - चाल लेने आये थे।
इस अवसर पर चेटे, शूली, पटसर, गोरैयाकरम गिरजा टोली, ढोटी, टेढ़ी कहुआ आदि स्थानों के आम जनता ने मंत्री से बिजली विहीन शूली के टोला गोरैयाकरम कुशमाही तथा चेटे के टोला टेढ़ी कहुआ तक बिजली तार बिछाने की मांग की।
मौके पर गाँव के कमलेश कुमार यादव, सूर्यमुखी राम, सत्येन्द्र बैठा, उलियम मुंडा, रविन्द्र प्रसाद गुप्ता, मनिष हस्सा, राजेश यादव, मोहन यादव, खुशबाश अंसारी, कमालुद्दीन अंसारी आदि सहित रंका अनुमंडल पदाधिकारी संजय पाण्डेय भी उपस्थित थे।