मेराल : पांच दिवसीय दौरे पर गढ़वा आए पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर आज मेराल पहुंचे। मंत्री के पहुंचते ही वहां लोगों की हुजूम उमड़ गई। लिहाजा उन्होंने प्रखंड कार्यालय के सीढ़ी से ही अधिकारियों को हिदायत दी की जो अधिकारी जनता की जायज मांग को पूरा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई किया जाएगा।
श्री ठाकुर ने यहां कोरोना के मद्देनजर शारीरिक दूरी बनाने की अपील की चुनाव में साथ देने के लिए प्रखंड की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए, सरकार के विकास से संबंधित योजनाओं से अवगत कराया। कोरोना संकट के दौरान समर्पण भाव से सेवा करने वालों के अलावा पार्टी के लोगों तथा सरकारी कर्मियों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा की इस संकट से निपटने में पूरे झारखंड में गढ़वा जिला अव्वल रहा तथा यहां की चर्चा मुख्यमंत्री भी करते रहे।
श्री ठाकुर ने लोगों को विकास की तीन बड़ी योजनाओं से अवगत कराते हुए कहा की बिरसा हरित ग्राम योजना, नीलाम्बर पीताम्बर जल समृद्धि योजना एवं वीर शाहिद पोटो हो खेल विकास योजना पूरे झारखंड में प्रारंभ किया गया है। इससे रोजगार, विकास तथा खेल के क्षेत्र में समृद्धि आएगी। इन सभी योजनाओं से करीब 300 करोड़ मानव दिवस कार्य का सृजन होने की संभावना है। साथ ही उन्होंने कहा की जिन्हें रोजगार नहीं मिल पाएगा, उन्हें बेरोजगारी भत्ता की व्यवस्था की जाएगी।
मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रखंड के विकास तथा यहां के लोगों की समस्या पर गंभीरता से कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा की आप सभी सरकार के अंग हैं। क्षेत्र की जनता को परेशानी ना हो तथा उनकी हर जायज मांगों पर गंभीरता से पहल करनी होगी।
ऐसा नहीं करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। श्री ठाकुर ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने की सलाह दी।
कोरोना खतरे के मद्देनजर उन्होंने प्रखंड परिसर स्थित मीटिंग हॉल में बैठकर प्रखंड के सभी 20 पंचायत के प्रतिनिधियों से बारी - बारी से मिलकर समस्याओं को सुना। प्रतिनिधियों ने मंत्री के समक्ष अपने - अपने क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी एवं पुल - पुलिया इत्यादि समस्याओं को रखा। कुछ लोगों ने भेंडर पर योजनाओं को हाईजैक करने की शिकायत की। वहीं कुछ लोगों द्वारा चापाकल मरम्मत नहीं किए जाने की शिकायत पर श्री ठाकुर ने मौके पर उपस्थित पीएचडी के अभियंता को फटकार लगायी।
इस दौरान मौके पर उपस्थित बीडीओ मनोज कुमार तिवारी, अंचलाधिकारी यशवंत नायक सहित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पंचायतवार आइ समस्याओं को शीघ्रता से निपटाने का निर्देश दिया।