श्री बंशीधर नगर : झारखण्ड सरकार द्वारा छठ महापर्व को लेकर जारी गाइड लाइन निंदनीय है। सरकार छठ महापर्व को लेकर पुनर्विचार करे ताकि आस्था व विश्वास का छठ महापर्व सभी जगह मनाया जा सके। उक्त बातें भाजपा के जिला महामंत्री विकास कुमार स्वदेशी ने मंगलवार को गुलाब मेमोरियल मार्केट परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में कही।
उन्होंने कहा कि झारखण्ड में विधानसभा का उपचुनाव कराया जा सकता है। चुनाव के दौरान बड़ी बड़ी सभाएं की जा सकती है, उपचुनाव जीतने पर विजय जुलूस निकाला जा सकता है तो हिंदुओं के आस्था का महापर्व छठ क्यो नही मनाया जा सकता है? उन्होंने कहा कि सरकार छठ महापर्व को लेकर जारी गाइड लाइन को वापस लेते हुए गंभीरता पूर्वक विचार करे ताकि लोग पारम्परिक तरीके से छठ महापर्व मना सके।
उन्होंने कहा कि देश के सभी राज्यो में छठ पर्व मनाया जा रहा है, आखिर झारखण्ड में ही छठ घाट पर छठ मनाने पर प्रतिबंध क्यो लगाया जा रहा है?
प्रेसवार्ता में विधायक प्रतिनिधि शहरी अशोक सेठ, भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय पांडेय, मण्डल अध्यक्ष शहरी कुमार कनिष्क, मण्डल अध्यक्ष ग्रामीण विकास कुमार पांडेय, अभय कुमार सोनी, राहुलदेव पाल उपस्थित थे।