गढ़वा : गढवा जिले में आए दिनों ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है, जिससे जिले वासियों को निजात दिलाने के लिए हर वक्त हर समय सहायक पुलिस हो या हवलदार सभी अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी पूर्वक पूरा करते हैं और हर संभव एक अच्छे पुलिसकर्मी का फर्ज अदा करते हैं जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक गढ़वा श्रीकांत एस खोतरे ने एक सहायक पुलिस अखिलेश कुमार रजक व हवलदार राकेश प्रसाद को पुरस्कृत किया गया
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्रीकांत खोटरे ने कहा कि अपने ड्यूटी में तैनात कर्मियों के कड़ी मेहनत और निष्ठा को देखकर मैंने यह विचार बनाया कि उनके हौसलाअफजाई के लिए इन्हें सम्मानित किया जाए और हर संभव इन्हें ऐसे ही कार्य करने की सलाह दी जाए इसे ध्यान में रखते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया है।