बड़गड़ (गढ़वा) : बड़गड़ ओपी क्षेत्र अन्तर्गत बरकोल खुर्द स्थित पुलिस पिकेट में सोमवार को सीआरपीएफ 172 बटालियन द्वारा सिविक एक्सन प्रोग्राम के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन कर कौशल विकास योजना अन्तर्गत कुल 53 युवक युवतियों को प्रशिक्षण की शुरुआत की गई।
इसके तहत कुल 15 महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण, 15 युवकों को ड्राइविंग प्रशिक्षण, 02 युवकों को जेसीबी, 02 को इलेक्ट्रिशियन तथा 19 लोगों को राज मिस्त्री का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन कमांडेंट आशिष झा द्वारा फीता काट कर किया गया।

इस मौके पर कमांडेंट श्री झा ने कहा कि सीआरपीएफ जहां भी रहती है वहां यही प्रयास रहता है कि लोगों का विकास हो। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण का मुख्य उदेश्य यह है कि युवा वर्ग प्रशिक्षण प्राप्त करने बाद रोजगार से जुड़ स्वावलंबी बने तथा अपने स्वजनों का भरन पोषण कर सके।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग समाज के मुख्य धारा से जुडे़ रहे तथा किसी प्रकार का भटकाव न हो। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ द्वारा इस तरह का आयोजन क्षेत्र में किया जाता रहा है। यह आगे भी जारी रहेगी। प्रशिक्षण के उपरांत सभी महिलाओं को सिलाई मशीन तथा युवकों को ड्राइविंग लाईसेंस भी उपलब्ध कराया जायेगा।
इस मौके पर उपरोक्त लोगों के अलावे द्वितीय कमान पदाधिकारी संतोष सहगल, जेपी सिंह, सहायक कमांडेंट तुलिका सिन्हा, अशोक कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।