बंशीधर नगर : पिछले दो दिनों से मानसून की हुई झमाझम बारिश से बंशीधर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 एवं 17 के मुख्य सड़क की हालत नारकीय हो गई है। सड़क में कीचड़ होने के कारण लोगों को पैदल आने जाने की बात तो दूर वाहन से भी चलने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार एक सप्ताह पूर्व हुई बारिश से सड़क में कीचड़ होने का फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद बंशीधर नगर पंचायत अध्यक्ष विजयालक्ष्मी देवी ने सड़क का निरीक्षण कर नगर प्रबंधक को तत्काल सड़क में भस्सी एवं ईंट डालकर दुरुस्त कराने का निर्देश दिया था। किंतु निर्देश के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी सड़क को दुरुस्त करने की बात तो दूर स्थल पर भस्सी एवं ईंट भी नहीं लाया गया है।
जिससे नपं अध्यक्ष का निर्देश हवा हवाई साबित हो रहा है। दो दिनों से हुई तेज बारिश के कारण सड़क की हालत और नारकीय हो गई है। लोग सड़क को लेकर काफी परेशान हैं। उधर सड़क में भस्सी एवं ईंट डालकर मरम्मती नहीं किये जाने से ग्रामीणों में नगर पंचायत प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि चुनावी वादों की तरह नगर पंचायत अध्यक्ष विजयालक्ष्मी देवी के द्वारा हमलोगों को झूठा आश्वासन दिया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि 24 घन्टे के भीतर सड़क की मरम्मती नहीं कराये जाने पर सड़क को लेकर जोरदार आंदोलन किया जायेगा।