भवनाथपुर : भवनाथपुर थाना क्षेत्र के अरसली उतरी पंचायत में बीते शुक्रवार को देर शाम दो पक्षो में हुए धारदार हथियार के साथ मारपीट की घटना में दर्ज प्राथमिकी के आलोक में भवनाथपुर थाना पुलिस के द्वारा एक पक्ष से एक अभियुक्त नेयाज का पुत्र जुखरूफी आलम को गुरुवार को गिरफ्तार कर गढ़वा न्यायलय के सुपुर्द कर दिया गया है। गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सीबी सिंह थाना के एएसआई कामेश्वर सिंह व पुलिस बल शामिल थे। थाना प्रभारी ने बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है। उन्हे भी बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।