गढ़वा : जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के पहल पर विभिन्न गांवों के लिए पांच नया ट्रांसफर्मर उपलब्ध कराया गया है। सभी नए ट्रांसफार्मर को बिजली विभाग के विधायक प्रतिनिधि नसीम अख्तर की देखरेख में विभिन्न गांवों में लगवा दिया गया।
जानकारी देते हुए विधायक प्रतिनिधि नसीम ने बताया कि गढ़वा को उपलब्ध कराए गए पांच नया ट्रांसफर्मर में से गढ़वा प्रखंड के संग्रहे में 63 केवीए, रंका प्रखंड के खरडीहा पंचायत अंतर्गत ग्राम शेराशाम में 25 केवीए, मेराल प्रखंड अंतर्गत पढुआ पंचायत के सिकनी ग्राम में 25 केवीए, चामा पंचायत के ग्राम गोबरदाहा में 100 केवीए तथा चिनिया प्रखंड के चिरका में 63 केवीए का नया ट्रांसफर्मर लगा दिया गया है।
मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि जिले में निर्बाध बिजली आपूर्ति की दिशा में आ रही सारी परेशानियों को दूर किया जा रहा है। बहुत तेजी से जर्जर, तार, पोल एवं ट्रांसफर्मर को बदलने का काम किया जा रहा है। शीघ्र ही जिले भर में निर्बाध रुप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। इसके साथ ही गढ़वा की अन्य सभी समस्याओं को एक-एक कर दूर किया जाएगा।