विश्रामपुर(पलामू) : विश्रामपुर नपं के सभी 20 वार्ड में नगरवासियों को उनके अधिकार व कर्तव्य सहित कच्चे मकानवालों को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत निःशुल्क पक्का आवास निर्माण व अन्य मिलनेवाली नागरिक सुविधाओं की जानकारी दिया जाएगा।
सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने समाजसेवी गोरखनाथ पांडेय को इसके लिए दिवसवार सभी वार्डों में नुक्कड़सभा व जन पंचायत लगाकर कोविड- 19 के प्रावधानों के तहत नगरवासियों से रुबरु होकर नगर निकाय से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी देंगे। इसका आगाज नप मुख्यालय के हृदयस्थली में अवस्थित पंचमुखी मंदिर परिसर से गांधी जयंती से शुक्रवार को करेंगें। उन्होंने बताया नप मुख्यालय के अन्य वार्ड में अगले रोज शनिवार को जन जागरूकता कार्यक्रम कर नगरवासी से मुखातिब होकर उनकी परेशानियों को जानेंगे।
साथ ही इसके निदान हेतु सम्बंधित अधिकारी से मिलकर इनका निराकरण करेंगे।
इसके बाद 04 अक्टुबर को वार्ड 18 में, 05 अक्टूबर को वार्ड 19 तथा 06 अक्टूबर को वार्ड 20 में जनजागरूकता कार्यक्रम चलेगा। इसी तरह आगामी 21 अक्टूबर तक प्रतिदिन एक वार्ड में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाकर नगरवासी को पक्का आवास स्वीकृति से लेकर क़िस्त भुगतान में हो रही परेशानी से समाजसेवी गोरखनाथ पांडेय अवगत होंगे।