मेराल : केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में बनाए गए कृषि कानून को लेकर गुरुवार को सांसद बीडी राम द्वारा मेराल पश्चिमी पंचायत भवन पर किसान चौपाल का आयोजन किया गया।
चौपाल में मेराल के अलावे आसपास गांव के बड़ी संख्या में किसान शामिल थे। लोगों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार किसानों के हित में नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार द्वारा महत्वपूर्ण कानून बनाया गया है। कृषि बिल की बारीकियों को समझाते हुए उन्होंने कहा कि किसान अपने उत्पाद को अपनी मर्जी से देश के किसी भी कोने में बेच सकता है। इस कानून को बन जाने से बिचौलिया गिरी तथा मंडी में बेचने की बाध्यता खत्म हो गई है। सांसद बीडी राम ने किसानों को आश्वस्त किया कि पहले से निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य की सुविधा भी बरकरार रखी गई है ताकि किसानों को किसी भी परिस्थिति में घाटा न हो।
साथ ही उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि 2024 तक किसानों की आमदनी को दोगुनी करनी है जिसके लिए हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने आवश्यक वस्तु अधिनियम के बारे में भी लोगों को विस्तार से जानकारी दी। सांसद ने कहा कि विपक्षी पार्टियों द्वारा बिल को लेकर हंगामा मचाया गया जो शत-प्रतिशत गलत है। पंजाब एवं हरियाणा सरकार को किसानों की उपज से टैक्स के रूप में मिलने वाली मोटी रकम अब नहीं मिल पाएगी जिसको लेकर हंगामा मचा रहे हैं।
वरिष्ठ भाजपा नेता अलखनाथ पांडे ने कहा की भाजपा सरकार द्वारा किसानों को साहूकारों से मुक्ति दिलाने के लिए केसीसी ऋण के अलावे प्रति वर्ष छः हजार दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा काम करने में विश्वास रखती है, जबकि अन्य पार्टियां इसके विपरीत वोट के लिए लोगों को दिग्भ्रमित करती हैं।
मौके पर उपस्थित जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी ने किसानों को कृषि बिल तथा भाजपा से महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से अवगत कराया। कार्यक्रम में विषय प्रवेश मनोज जायसवाल द्वारा किया गया जबकि संचालन प्रमोद कुमार चौबे ने किया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष संजय भगत, हरेंद्र कुमार द्विवेदी, महामंत्री संतोष दुबे, उत्तम पांडे सुरेंद्र विश्वकर्मा, विकास दुबे, अंजनी तिवारी, रिंकू तिवारी, उदय कुशवाहा, कृष्णा कुशवाहा, चंद्रमणि पाठक, महेंद्र सिंह, अंबिका यादव, संदीप दुबे, कामेश्वर सिंह, प्रेम प्रसाद, विजय प्रसाद, भोलाराम, सत्येंद्र तिवारी, विजय प्रसाद इत्यादि उपस्थित थे।