धुरकी : प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे धुरकी गांव की गर्भवती महिला सोनी देवी का प्रसव कराने के दौरान एएनएम संध्या देवी के द्वारा बच्चे की मौत का आरोप पीड़ित के परिजनों ने लगाया है।
पीड़िता के भाई अरूण कुमार ने प्रभारी चिकित्सक डाॅ दिनेश कुमार को एएनएम संध्या देवी के विरुद्ध लिखित आवेदन के माध्यम से शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि गत 18 सितंबर को उसकी बहन को रात्रि 12 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रसव गृह में भर्ती किया गया था, उसके बाद प्रसव कराने के दौरान एएनएम संध्या देवी ने बच्चे का प्रसव होने से पुर्व ही हाथ लगाकर बच्चे को पेट में डेमेज कर दिया जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
वहीं प्रभारी चिकित्सक डाॅ दिनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित महिला के भाइ के द्वारा एएनएम संध्या देवी के विरुद्ध आवेदन मिला है, जांचोपरांत एएनएम पर कार्रवाई की जाएगी।