धुरकी : प्रखंड मुख्यालय स्थित पांच एकड़ उपजाऊ खेत में लगे मकई के फसल को जंगली जानवरों ने रौंद कर नष्ट कर दिया है। किसान काबिद हुसैन, लेयाकत हुसैन, इस्ताप अंसारी ने बताया की बैंक से केसीसी लोन लेकर उक्त किसानों ने मकई के फसल की बुआई कराई थी। उसके बाद मकई का फसल पुर्व में सुखे की मार के कारण इस वर्ष अच्छे तरिके से तैयार हुए। किसानों ने कहा की मकई के फसल में जैसे ही दाने तैयार हो रहे थे, इसी दौरान जंगली सुअर और नीलगाय के द्वारा खेत रात्रि मे खेत मे प्रवेश कर रौंद दिया और खा भी गए। किसानों ने कहा की इस वर्ष बड़ी उम्मीद लगाए बैठे थे मकई के फसल से लेकिन जंगली जानवरों ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया।